SpaceX Starship क्या है | what is spaceX starship in hindi |

दोस्तों आपने NASA , ISRO इन सबके बारे जब जब कोई mission करते है तब कुछ न कुछ जरूर सुना होगा | जैसे की NASA का apolo यान , ISRO का mission mangalyaan , mission chandrayaan | ऐसे ही SpaceX एक बहोत बड़ी अमेरिकन private company है जो पहिले भी बहोत सारे मिशन कर चुकी है और इस company के निर्माता है Elon Musk |

SpaceX अब एक अंतरिक्ष यान बनाने जा रही है जिसका नाम है SpaceX Starship.इसके पहले SpaceX Falcon launch vehicles ,Dragon capsules ,Merlin, Raptor and Kestrel rocket engines ,ASDS landing platforms इन सबका निर्माण कर चुकी है |
SpaceX का starship rocket वजन से काफी heavy है हम इसे अबतक का सबसे heavy spacecraft भी कह सकते है | Starship spacecraft और heavy rocket इन दोनों के combination को ही Starship कहते है | यह दुनिया का सबसे powerful spacecraft रहने वाला है |

Starship कितना payload अंतरिक्ष में ले जा सकता है ?

Starship 9m व्यास ( diameter ) और 19m ऊचा ( high ) इतना capacity का load अंतरिक्ष में transport कर सकता है |

Video Courtesy : SpaceX

Starship का काम क्या रहेगा?

Starship बड़े लम्बे समय के लिए अंतरिक्ष में रह सकता है इसको बनाने का उद्देश्य ही ऐसा है की ये चाँद पर या मंगल पर भारी मात्रा में सामान या फिर मनुष्य को भी ले जाया सके | इसमें 100 के करीब crew members ले जाने की क्षमता है |

Starship में कोनसे engine का इस्तेमाल किया गया है ?

जैसे की हमने बताया Starship दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली spacecraft रहेगा तो इसे चलने के इंजन भी उतना ही पावरफुल रहना चाहिए | ये spacecraft 2 स्टेज spacecraft है जिसमे एक starship spacecraft और दूसरा launching vehicle | lauching vehicle में Raptor engine का इस्तेमाल किया गया है जो super booster के रूप में काम करेगा | Super booster में 37 raptor का इस्तेमाल किया गया है और starship spacecraft में 6 raptor इस्तेमाल किये गए है |

Leave a Comment