Jio phone में video edit कैसे करे। Video editor for jio mobile

2021 के दौर में photo और videos अपने फ़ोन में लेना और उससे कुछ softwares के जरिये edit करना किसे पसंद नहीं है। पर आप सब जानते हो की editing करने के लिए आपको चाहिए होता है smartphone या अच्छी configuration वाला मोबाइल। पर अगर आप jio phone user है या जिसके पास जिओ फ़ोन है वो editing कैसे करे।

पर आप चिंता न करे आपको हम बतायेंगे jio phone से editing कैसे की जाती है। या jio phone से video edit करने का आसान तरीका। इसके पहले हमने jio phone में photo edit kaise kare , jio phone में hellotune kaise set kare और jio phone me mp3 song kaise download kare , Jio Phone में Game Download कैसे करे ये sabhi articles में हमने आपको बताया है की कैसे आप आसान तरीके से ये सब jio phone में edit या download कर सकते हो ।


Jio phone में app install क्यों नहीं कर सकते।

Jio phone एक सामान्य फ़ोन है ये android os पे नहीं चलता। अगर android phone रहता तो आप आराम से कोई भी app play store से install कर पाते।


क्या Jio phone में video editor app है ?

नहीं Jio phone android नहीं है इसलिए उसमे अप्प install करने की capability नहीं है ।


Jio phone / mobile में video edit कैसे करे ?

जिओ phone में video edit करना हो तो आप तो जानते ही हो की कोई app install नहीं कर सकते। इस reason आपको हम पहले ही बता चुके है। फिर आपको अभी भी सवाल आया होगा की अगर app नहीं install कर सकते तो आखिर वीडियो edit कैसे होगा।

Jio फ़ोन में video बिलकुल होगा और वो भी without app मतलब website से । आज कल वेबसाइट से ही बहोत सारे application चलते है और इसमें mobile phone की dependency कम हो जाती है।

और mobile में अगर editing application download और install करने की capability ना भी हो तो आप आसानी से website का इस्तमाल करके video edit कर सकते हो।

तो चलिए आपको बताते है वो वेबसाइट जिससे आप online video edit और download कर पाओगे । https://www.wevideo.com/ ये है वो website इस वेबसाइट को कैसे इस्तमाल करते है वो आपको निचे images के जरिये समझते है।

1 सबसे पहले आपको https://www.wevideo.com/ पे login / Signup करना होगा अगर आप old user हो और आपके पास अकाउंट credentials है to signup करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

2 इसमें आप अपने google account का इस्तमाल करके भी sign up कर सकते है।

3 जैसे ही आप login करोगे तो आपको dashboard दिखाई देगा और dashboard में बहोत सारे option available है। अब इस wevideo website की खासियत ये है की इससे आप सिर्फ video ही नहीं पर 1 meme editing 2 GIF 3 recording 4 Podcast 5 Simple social media

4 पर जैसे की हमें video edit करना है इसलिए हम video का option सेलेक्ट करेंगे और editing के लिए आगे जायेंगे।

5 इसके बाद आपको horizontal video या vertical video का option मिलेगा जो format में आपको वीडियो edit करना है वो सेलेक्ट करे।

6 अब आपके सामने पूरी timeline आएगी जो की एक किसी editing software की तरह रहेगी इसमें आपको video or audio के लिए timeline है आप अपने हिसाब से cut या paste कर सकते हो।

7 अगर आपको copyright free कुछ videos चाहिए तो stock video भी use कर सकते हो अगर आपके video के स्टोरी related कोई stock video अगर मैच हो जाये तो आप इस्तमाल करके आपका video और बेहतर बना सकोगे।

8 ऊपर दिए गए menu से आप transition भी लगा सकते और audio भी choose करके video में लगा सकते हो |

9 Multiple media files upload करके आप merge edit और अलग अलग effects लगा सकते हो

10 Wevideo में आप Background दे सकते हो और audio भी set कर सकते हो इसमें ज्यादातर features free है पर कुछ features premium है जिसके लिए आपको पैसे देने पद सकते है ।


जानिए wevideo के बारे / Wevideo क्या है / कैसे wevideo पे editing करते है ?

WeVideo एक ऐसा platform है जहापे आपको online video edit करने देता है वो भी free में और आपको सिर्फ एक बार sign up करके login करना है।

इस platform में आपको normal video editor की तरह सभी options मिलते है आप बहोत आसानी से video cut trim करके उसमे transition effects add करके बेहतरीन video बना सकते हो। और लोगो को अच्छे से अच्छा video बनाके अपने skills को देखा सकते हो। एक normal video सॉफ्टवेयर की तरह आप wevideo में video edit कर पाओगे।


Wevideo जैसे बहोत और app या websites भी market में available है जो की आपका किसी भी मोबाइल से वीडियो edit करने का काम आसान करेगा बस आपको ढूढ़ने है। ये अब आपके शैली के ऊपर depend करता है की आप अपना काम कैसे पूरा कर पाओगे।

उम्मीद है आपको हमारा लिखने का तरीका पसंद आया होगा दोस्तों हम कोशिश करते है की आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा हो ऐसे articles लिखे और आपको updated रखे। अगर आपको jio phone में किसी भी प्रकार का सवाल है तो हमें कमेंट में जरूर लिखे। हम जल्द ही आपको reply देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment