What is RuPay । Modi ने चलाया Saudi में RuPay Card

Table of Contents

क्या है RuPay ?

RuPay यह एक कार्ड स्कीम है, जिसे National Payments Corporation of India (NPCI) ने 26 मार्च 2012 को लांच किया था ।इसका उद्देश्य यही था की, Reserve Bank of India (RBI) हमेशा से भारत में एक घरेलु और बहुपक्षीय payment का system चाहत था। और इसी कारन से भारत में RuPay card की स्थापना हुई । दरअसल RuPay card भी बाकि कार्ड्स यानि MasterCard और Visa card की तरह Electornic Payment की फैसिलिटी बहाल करता है । आज भारत में ९०% credit card Transaction और लगभग सभी Debit card के Transactions घरेलु रूप से ही होते है । लेकिन पहले विदेशी फॉरेन कार्ड्स के वजसे भरते में transaction कॉस्ट बोहोत ज्यादा था । और आज वह तक़रीबन RuPay card की वजहसे ३० प्रतिशत तक घट चूका है ।

RuPay का इतिहास

RBI ने 2009 में इंडियन बैंक एसोसिएशन को एक नॉन-प्रॉफिट पेमेंट सोलूशन्स की कंपनी खोलने का प्रस्ताव दिया था , जो एक secure स्टेट-ऑफ़-थी-आर्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके एक सहज और घरेलू पेमेंट कार्ड बनाये । उस कार्ड को उस समय India Pay का एक प्रयोगात्मक नाम दिया था । NPCI ने बादमे सालो के विचार विमर्श के बाद उन्होंने अंत में Rupay के नाम को finalize किया ।
Rupay के logo का कलर तिरंगा यानि भारत के flag जैसे रखने का निश्चय किया । NPCI ने उस समय RuPay card को MasterCard और Visa card का अल्टरनेटिव बताया था ।

RBI ने अपने विज़न पेपर २००९-१२ में कहा है की ऐसे गरेलु कार्ड की जरुरत इसीलिए पड़ी क्युकी RBI चाहता दता की जो भारतीय पैसा विदेशी कार्ड का उपयोग करने पर कमीशन के तौर पे जाता था, वह पैसा घरेलु कार्ड का इस्तेमाल करके घर में ही रहे । अतः RuPay को 26 मार्च 2012 को लांच किया और ८ मई २०१४ को उस वक्त के भारतीय राष्ट्रपति, प्रणब मुख़र्जी ने RuPay कार्ड को नए दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में भारत को बहाल किया । और आज RuPay कार्ड ने बाकि विदेशी कार्डो को बोहोत पीछे छोड़ दिया है । और यही नहीं बल्कि RuPay कार्ड कई अंतराष्ट्रीय देशो में भी उपयोग में लाया जा रहा है ।

मोदी का सऊदी टूर

PC: Google images

सऊदी के king सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद के सऊदी आने के निमंत्रण की वजहसे भारतीय PM  मोदीजी फ़िलहाल सऊदी अरब के 2 दिवसीय दौरे पे है । जहा पे मोदीजी वहाके लीडरो से bilateral वार्तालाप करेंगे जिसमे तेल, गैस और ऊर्जा सहित कई अन्य क्षत्रो में एक दूसरे के सम्बन्ध मजबूत करने के और अहम् समझौते करेंगे । और इसी समझोतो में से एक जो सबसे बड़ा समझौता होगा वह RuPay card सऊदी अरब में लांच करने का होगा । जिसका फायदा वह रहने वाले भारतीय मूल के लोगो को होगा । और इसके साथ ही RuPay का इस्तेमाल करेने वाले देशो की सूचि में सिंगापुर, भूटान, मालदीव्स, UAE , बहरैन के साथ अब सऊदी अरब का नाम भी जुड़ जायेगा । और इसके साथ ही RuPay कार्ड अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम ऊंचा करेगा और पहेलेसे ही भारत में पिछड़ चुके Mastercard और Visa Card जैसे अमेरिकी कंपनियों की अभी अन्तराष्ट्रीया स्तर पे खैर नहीं रहेगी।

 

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमे Facebook पे Like करना न भूले ।
ताकि हमारे आर्टिकल्स आपको आपके Fecebook के news feeds में ही तुरंत मिल जाये।

Leave a Comment