Top 10 dangerous dog | दुनिया के 10 सबसे खतरनाक कुत्ते

हम डॉग्स को “Best friend of Man” या “man’s best friend” कहते है । पुराने ज़माने में उनकी गार्डिंग एबिलिटी के वजहसे लोग उन्हें अपने घरमे रखते थे । अब हम उनके साथ खेलते है कूदते है, वे हमारे जीवन की एक महत्त्वपूर्ण कड़ी है । जो लोग dog lovers है वे शायद ही अपना कोई दिन डॉग्स के बिना बिता पाएंगे । पर बोहोत बार हमारे ऐसे सुनने में आता है की किसी dog ने किसीको काट लिया है । आम तौर पे कोई भी घरेलु dog किसी भी व्यक्ति पे बिना कोई वजह से हमला नहीं करता, मगर हमारी खुदकी सुरक्षा के लिए यह बेहतर रहेगा की हम ऐसे खतरनाक dogs के बारे में information रखें, ताकि हम हमेशा सतर्क रहे और ऐसे dogs से बच के रहे । तो चलिए देखते है कोन कोन से है ऐसे 10 सबसे खतरनाक dog,  हमारी इस लिस्ट में ।

1. Caucasian Ovcharka

Caucasian Ovcharka

तो दोस्तों ये है हमारे लिस्ट का टोपर “Caucasian Ovcharka” जिसे “Caucasian Shepherd” के नाम से भी जाना जाता है । इस dog का काम से काम वजन 55 kg तक हो सकता है । और इनकी औसतन उम्र 10 से 12 साल की होती है । यह dog रूस और अन्य यूरोपियन देशों में पाया जाता है ।

2. Pit Bull

Pit Bull

Pit bulls एक बोहोत ही खतरनाक फाइटर डॉग है । और अगर हम इस Dog को कोई task करने को दे तो यह dog बड़ी फुर्ती से वह काम पूरा करेगा और complete किये बिना चैन से नहीं बैठेगा । इस Dog जबड़ा बोहोत ही ताकतवर होता है और अगर यह dog किसी को पकड़ ले तो इनसे छुटकारा पाना बोहोत ही मुश्किल होता है । इसीलिए इन डॉग्स के जनम से ही ट्रैन किया जाता है ताकि इनकी वजहसे किसीको कोई खतरा न हो ।

3. Rottweilers

Rottweilers

Rottweilers का दिमाग बोहोत ही गरम होता है और सूत्रों के हिसाब से दुनिया में जितने भी dogs के वजसे लोगो ने जाने गवाई है उसका आधा share इस dog को जाता है । आप इस dog को घर में पालतू बनाके रखने का सोचिये भी मत क्युकी इसका कब और किस समय दिमाग ख़राब हो जाये कोई नहीं बता सकता । इन dogs को निरंतर train करने की जरुरत होती है और यह training किसी प्रोफेशनल से ही करानी होती है ।

4. Perro de Presa Canario

Perro de Presa Canario

यह dog बोहोत ही हटी और पावरफुल होता है । इस डॉग को Canary Mastiff से भी जाना जाता है । इस डॉग को फार्म  यानि खेतों में काम करने के लिए प्रमुखता उपयोग में लाया जाता है । लेकिन कई जगह अवैध रूप से भी इस dog को dogs की कुश्ती यानि dog fighting के लिए भी इस्तेमाल में लाया जाता है।

5. German Shepherd

German Shepherd

German shepherd बोहोत ही फुर्तीले और फोकस्ड किस्में के डॉग होते है । यह Dog खुदके ऊपर आये किसीभी प्रकार के खतरे को नष्ट करने में होशियार होता है । यह कुत्ता किसीके ऊपर भी घातक अटैक करने में माहिर होता है । इस dog का आक्रामक स्वभाव सही training से कम करके आपको घरमे रखने लायक एक Best loyal pet मिल सकता है ।

6. Doberman

Doberman

Doberman बोहोत ही strong , और होशियार किस्म के Dog होते है । इनको किसी भी प्रकार के खतरे का तुरंत ही अंदाजा आ जाता है और खुद ही उस खतरे का सामना करने का सहस रखते है । यह dog सामान्य रूप से आक्रामक होता है और इनकी शरीर की सेहत इन्हे और भी खतरनाक बना देती है । अगर इन्हे अछेसे train नहीं किया गया तो यह dog इंसानो के लिए घातक भी हो सकता है ।

7. Bullmastiffs

Bullmastiffs

Bullmastiffs एक guard dog होता है । इसका स्वभाव प्राकृतिक तौर पे आक्रामक होता है, जिसको अगर अछेसे नहीं संभाला तो यह dog घातक भी हो सकता है । यह dogs बोहोत ही लम्बे, चौड़े होते है जिसकी वजहसे उन्हें सहीसे तालीम देना बोहोत ही जरुरी होता है अन्यथा कोई भी अनुरूप घटना करने में यह Dog आगे पीछे नहीं देखते ।

8. Malamute

Malamute

अलास्कान Malamute बोहोत ही ज्यादा फुर्तीले dog होते है, और इनकी ये एनर्जी अगर सही से इस्तेमाल में न लाई तो यह Dog बोहोत ही आक्रामक बन जाते है । इनका मानसिक रूप से स्वभाव शिकार करना होता है और इसीलिए आपको हमेशा इस के ऊपर पैनी नजर रखनी होती है । और एक बात बता दे, यह dog थोड़े दिमाग से धीमे होते है । तो अगर आप ऐसे dog को train कर रहे है तो आपको बोहोत के साथ काम लेना होगा ।

9. Boxer

Boxer

Boxers यह एक शिकार करने वाला dog है । और जबसे इनको पालतू बनाया जा रहा है तबसे इनका इस्तेमाल एक guard dog की तरह किया जाता है । इनके जबड़े में बाहुबली जैसी ताकत होती जिससे छुटकारा पाना बोहोत ही मुस्खिल होता है । अगर इनको अछेसे train नहीं किया गया तो यह dog एक आक्रामक हमलावर जानवर बन सकता है । एक और बात ऐसी है की अगर आपने इस dog को कोई कठोर शिक्षा दी तो मामला बोहोत ही बिगड़ सकता है । तो ध्यान रहे आप ऐसा वैसा इस dog के साथ बिलकुल ना करें ।

10. Great Danes

Great Dane

Great Danes बोहोत ही सौम्य प्रकार के और हालत से बोहोत ही बड़े dog होते है । मगर अगर आपने इसे ठीकसे प्रशिक्षण नहीं दिए तो यह dog बोहोत हानि भी पोहचा सकता है। इनके लम्बे चौड़े शरीर की वजहसे यह बोहोत ही घातक dog बन जाते है ।

Leave a Comment