Vlogit app क्या है ? Vlogit Free premium android video editing app without watermark ?

सभी लोगो को आज कल video editing app चाहिए और वो भी अच्छे premium features के साथ पर आजकल ज्यादातर apps paid features के साथ आते है ताकि लोग उस features के लिए purchase करे और उनका business चले।

और कुछ apps अगर कोई premium feature देदे तो वो watermark जरूर रखेंगे और watermark बहोत से लोगो को पसंद नहीं। पर video editing app वालो का watermark रखने का एक ही उद्देश्य है की वे अपना app या बिज़नेस का नाम बनाये। तो जैसे जैसे लोग शेयर करते जायेंगे वैसे उनका नाम भी share और famous होगा और उनका app ज्यादातर लोग डाउनलोड कर सके।

पर आप चिंता ना करे हम आप लोगो को आज premium feature वाला android app बताएँगे जिसका नाम है Vlogit app। ये app कोई भी watermark के बिना video edit करने देता है और साथ मे भी प्रीमियम features के साथ।

Also Read: Digital signature in Hindi


Vlogit क्या है ?

Vlogit app क्या है ये उसके नाम में ही छुपा हुआ है। ये android app VLOG करने वाले blogger के लिए बनाया गया है ताकि वो अपना वीडियो app पे ही edit कर सके और social media जैसे की youtube , facebook जैसे platform में आसानी से share कर सके।

Vlogit एक ऐसा app है जो आपको android mobile में video editing करने देता है जो की बिलकुल फ्री और साथ मे premium features भी। इस app से export किया गया वीडियो without watermark वाले format में मिलेगा।

इस app में personal video और professional वीडियो दोनों type के video बनाये जा सकते है। Personal video जैसे की खुद के लिए बनाया गया और professional मतलब आप उस video को facebook youtube twitter जैसे अलग अलग platforms पर भी शेयर कर पाओगे


Vlogit app कैसे download करे ?

VLOGIT नाम क्यों रखा गया ?

Vlogit नाम रखा है क्यों की ये app video blogger के लिए specially बनाया है और आप तो जानते ही है की video blogging को vlog कहते है। VLOGIT मतलब video blog बनाके edit करो।


How to add website in Google Search console?


कुछ खास features VLOGIT के बारे में

Intro : आपका video का intro अगर सही ना हो तो वो video में क्या मजा तो vlogit देता है बेहतरीन intro बनाने का मौका। Vlogit में कुछ already बनाये हुए preset है जिसमे आप खुदका brand intro बना सकते और customize कर सकते

Animated Text , Emoji and Stickers : आपका video animated text और fun emoji add करके video को और अच्छा बना सकते

Sound and music : अब video तो effects और cut trim करके edit अच्छे से हो जायेगा पर उसके बाद सबसे important है वो है music और sound
Vlogit में आपको दो options आते है या तो आप खुद audio import कर सकते है या फिर vlogit ने दी हुए free library में से कोई music select कर सकते है

Keep user enagaged : ये कोई feature तो नहीं है पर Vlogit ऐसे बहोत features देता है जिसकी वजह से आपका user engagement बढ़ जाता है। और ये जरुरी भी है की आपका enagagement बढे क्यों की आप vlogger हो और आपके वीडियो को देखके users आकर्षित ना हो तो क्या फायदा।
ऐसे में vlogit के कही features है जैसे की popup graphics , image overlays , image transitions और बहोत कुछ ये features users को वीडियो देखने के लिए excite करते है।

Catchy thumbnails : अगर आप youtube creator है तो आपको click bait या फिर users को attract करने के लिए thumbnail जरुरी है और इससे आपके youtube videos के views भी बढ़ जायेंगे

Speed control : Slow motion और speed ये video में ज्यादा से ज्यादा attractive बनाने के लिए काम आने वाले fetaures है और vlogit app में इसे आप आसानी से इस्तमाल कर सकते हो।

Reverse : ये feature का इस्तमाल करके आप अपने video clip को reverse order में चला सकते हो

Editing tools : Editing tools में वो सभी features आते है ज्यादातर editing apps में होने चाहिए जैसे की split , merge , cut , crop , rotate

Social share and save import : अगर आपका video edit करके ready है तो अब आपको उसे जरूर किसी ना किसी social media site पे share करना होगा इसलिए आपको direct share करने का option दिया जाता है जैसे की youtube facebook पे आप share कर सकते है।

Vlogit app download कैसे करे ?

Vlogit app download करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है क्यों की ये app आपको play store में मिल जायेगा। बस आपको play store में search करना है vlogit या फिर filmora vlogit search करे और आपके सामने filmora technology co का app आ जायेगा।

Download and Install पे click करे और अपने mobile में Vlogit app को install होने दे। Installation के बाद अगर आपको कैसे use ये नहीं पता तो aap आगे पढ़े हम vlogit use कैसे करे उसमे video edit कैसे करे ये बताएँगे।


Filmora Vlogit android editing app कैसे इस्तमाल करे ?

  • Step 1 : किसी दूसरे app की तरह आपको vlogit app में भी sign up या sign in करने की जरुरत पड़ेगी। और अगर आप एक बार account sign up करने के बाद बार बार sign up करने की जरुरत नहीं है।
  • Step 2 : आपके सामने 3 – 4 तरीके से login करने के options रहेंगे Facebook google twitter guest आप जो भी option आसान लगे उसे choose करके आगे बढ़ सकते हो। अगर आप किसी भी existing account से login नहीं करना चाहते तो आप as a guest new account create कर सकते हो।
  • Step 3 : जब आप login कर लेते हो तो आपको 2 तरीके से video के लिए option रहेंगे 1 Camera 2 Import
    Camera को select किया तो आपको record करने के लिए camera on हो जायेगा और आप video record करके तुरंत edit कर सकते हो। Import option से आप कोई भी video clip import करके edit कर सकते हो।
  • Step 4 : Import के बाद आप text transition या effects Intro ये सब करके video की editing पूरी कर सकते है। Editing अगर ख़त्म हो जाए तो बस आपके पास सिर्फ video को export करने का ही option बचता है।
  • Step 5 : आराम से आप video को 1080p resolution में export कर सकते हो 1080p के आलावा बाकि formats भी आपके पास available है। आपके जरुरत के अनुसार आप select करके video को VLOGIT free editor से export कर सकते है।

FAQ about Vlogit app?

क्या Vlogit पूरी तरह से फ्री app है ?
हां। vlogit में सभी premium fetaures फ्री में इस्तमाल करने को मिलते है।

Vlogit app कोनसे देश (Country) का है ?
Vlogit के research and development center ShenZhen and Tokyo में है।

क्या Vlogit में without watermark videos edit होते है ?
हां। आपको watermark फ्री video मिलेंगे।

Leave a Comment