Papua new guinea ने रचा इतिहास । Qualified for T20 WC in Australia

दोस्तों जैसे के आपको पताही होगा की अगले साल Australia में T20 World Cup खेला जाना है । जिसके लिये क्वालीफाई करने के लिये अभी फ़िलहाल ICC द्वारा संचालित ICC T20 World Cup Qualifier के matches UAE यानि United Arab Emirates में खेले जा रहे है । यह टूर्नामेंट ICC T20 World Cup में शामिल होने के लिये खेले जा रहे है । जसिमे Papau New Guniea (PNG) अपने इतिहास में पहेली बार किसी ICC World Cup के लिये क्वालीफाई किया है । हम आपको बतादे की PNG इससे पहले कभी भी किसी ICC world cup tournament के लिये क्वालीफाई करने में नाकाम रही है, मगर इस बार PNG ना ही क्वालीफाई हुई है, बल्कि PNG बाकि टीमों से पहेली ऐसी टीम है जिसने world cup के लिये क्वालीफाई किया है ।

Monday यानि सोमवार को PNG और Kenya के बिच Cricket मैच खेला जा रहा था, जिसमे PNG की शुरआती हालत बोहोत ही ख़राब थी । PNG के 19 runs में ही 6 wickets गिर गए थे । पर आखिर में उन्होंने Afrikan देश Kenya को 45 runs की बड़ी मार्जिन से हरा ही दिया । मगर अभी भी उनका भाग्य Scotland और Netherland के बिच होने वाली मैच के नतीजे पे टिका था । पर अंत में उन्होंने अपने Group के अंदर Net Run Rate से टॉप किया और PNG सीधा world cup के लिये क्वालीफाई कर गए ।

इससे पहले Saturday को ireland ने Nigeria को 8 wicket से हराकर अपनी जगह लगभग World T20 में पक्की कर ही दी थी । लेकिन उनका भी भाग्य Oman और Jersey के बिच खेले जाने वाले मैच के नतीजे पर टिका था । अगर ओमान वह मैच जित जाता तो इसका मतलब आयरलैंड की घरवापसी होता । लेकिन Jersey ने Oman को 14 रन्स से हराया और Irland के जान में जान आयी । हम आपको बता दे आयरलैंड एक ऐसी टीम है जिसने हर बार T20 वर्ल्ड कप के लिये क्वालीफाई किया है। और अगर Oman वह मैच जित जाता तो Irland का क्वालीफाई होने का सपना और रिकॉर्ड दोनों टूट जाते । लेकिन भग्य Irland के साथ था । और वह T20 world cup qualify कर गए ।

देखिये PNG ने कैसे अपने World Cup में qualify करने की ख़ुशी व्यक्त की।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो हमे Facebook पे Like करना न भूले ।
ताकि हमारे आर्टिकल्स आपको आपके Fecebook के news feeds में ही मिल जाये।

Leave a Comment