Jio Phone में Instagram कैसे चलाये । Jio Phone में Instagram चलाने का तरीका ।

Jio Phone me Instagram kaise chalaye और Jio phone me Instagram chalane ka tarika kya hai इसके बारे में हम आजके इस आर्टिकल में बात करेंगे । अगर आप भी Jio phone user है और आप भी अपने Jio phone में Instagram चलाना चाहते है, तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी useful होगा इसे ध्यानपूर्वक आखरी तक जरूर पढ़े ।

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे Website पर onestophindi.com (हिंदी है तो सही है)

Jio Phone Users के लिए यह एक Good News है की Jio phone में अब Instagram चला सकते है । इसके कुछ तरीके है जो हम आपको निचे आसान भाषा में बताएँगे, तो दोस्तों इस आर्टिकल को ध्यानपूर्व पढ़े ।

Jio phone के बारे में आप सभी ने सुना ही होगा यह भारत का सबसे सस्ता 4G Keypad phone है । सबसे सस्ता होने की वजह से और 4G होने की वजह से भारत में इस फ़ोन के ज्यादा user है । 2017 में इस फ़ोन को launch किया गया था launch होते ही यह phone भारत में काफी लोकप्रिय हो गया । और इस फ़ोन के ब्रिक्री ने सभी Records तोड़ दिए ।

यदि आप Jio phone Features के बारे में नहीं जानते होंगे तो हम आपको बता देते है, Jio phone में चलने वाली OS (Operating System) का नाम है KaiOS यह Android OS की तरह तो नहीं है लेकिन Whatsapp, Youtube,Facebook जैसे Apllication को download कर सकते है । यह phone कम कीमत में अच्छे Features देता है ।

अगर आप भी Jio phone User है और Jio phone me Instagram Use kaise kare जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे है । इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने Jio phone में Istagram चलाना सिख जाओगे यही नहीं बल्कि Instagram पर Account भी बना पाओगे ।

आप Jio phone में Instagram चलाना चाहते है तो आपको पता ही होगा Instagram App के बारे में । यह एक Social media platform है जिसकी मदत से आप कोई भी photo,Video,Text अपने Followers और दोस्तों के साथ share कर सकते है । Instagram में बाकि social media App के मुकाबले कही अच्छे features होने की वजह से यह app पूरी दुनिया में फेमस है ।

Jio Phone में Insta कैसे चलाये । (How to Use Insta in Jio Phone in Hindi)

सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे Jio Phone Android न होने की वजह से आप इसमें Playstore से Instagram का App Download नहीं कर सकते । Jio phone के लिए अब तक Instagram का कोई App launch नहीं हुआ है हलाकि आने वाले दिनों में आपको Instagram का Update मिल सकता है ।

इसके अलावा अगर आप Instagram App download करके Install करने की कोशिश करेंगे तो यह नहीं होगा आपका Internet data और समय बर्बाद होगा । फिर भी आप Jio phone me Instagram ka Istemal kaise kare जानना चाहते है हम आपको कुछ तरीके बताएँगे जिसकी मदत से आप आसानी से Jio phone में insta को चला पाओगे ।

2020 में Jio Phone में Instagram चलाने का तरीका ।

ये तो सच है की jio phone में Instagram App को download नहीं कर सकते लेकिन इसके लिए भी हमने आपके लिए कुछ तरीका ढूंढा है इससे आप Jio phone में अभी Instagram चला सकते है । Jio Phone me Insta kaise chalaye जानने के लिए पढ़िए निचे दिए गए steps ।

Step 1
Jio Phone में सबसे पहले आपको Web Browser को Open कर लेना है ।

Step 2
Web Browser open करने के बाद आपको ऊपर Search करना होगा Instagram ।

Step 3
Instagram Search करते ही आपके सामने कही सारे result आएंगे इसमें से आपको सबसे पहले result पर क्लिक करना है । यह Instagram की official website है ।

Step 4
instagram की website पर आने के बाद यदि आपका पहले से ही account है तो Login पे click करे । आप यहाँ से Account create भी कर सकते है, account create करने के लिए Sign up पर click करे ।

Step 5
Login या Sign up करने के बाद आप Jio phone में Instagram use कर पाओगे ।

ऊपर दिए गए steps को दयानपूर्वक पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने Jio phone में instagram चला पाओगे । कुछ इस तरीके से हम Instagram jio phone में इस्तेमाल कर सकते है । इसके साथ ही आप Jio phone से instagram पर post भी update कर सकते है । Jio phone में instagram चलाना काफी आसान है ।

आशा करते है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Jio phone में Instagram चलाने की technique पता चली होगी और यह सबसे आसान और best तरीका है Jio phone में Instagram चलाने का

Leave a Comment