Covid 19 का Full Form क्या है । Covid 19 क्या है । Covid Full Form In Hindi ।

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Covid 19 Full form और Covid 19 kya hai और साथ ही हम आपको बताएँगे Covid 19 और Corona दोनों में क्या अंतर है । Corona kya hai और Covid kya hai जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वकपढ़े । और आर्टिकल के लास्ट में हम आपको बताएँगे Corona se kaise bache । Corona se bachne ke tarike ।

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे Website पर Onestophindi.com (हिंदी है तो सही है)

क्या आप जानते है Corona कहा से आया, कैसे आया, Corona और Covid kya hai ? नहीं ! तो आज हम आपके सभी सवालो के जवाब इस आर्टिकल की माध्यम से देने वाले है । आपके सभी सवालो के जवाब इस आर्टिकल में ही है आपको सिर्फ इस आर्टिकल को आखरी तक पढ़ना है ।

Covid 19 क्या है ।

Covid इस Virus का जन्म चीन के वुहान शहर में हुआ । Covid 19 इस Virus ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया है । इस Virus की वजह से अब तक दुनिया में 2 लाख से ज्यादा लोगो की जान जा चुकी है और 30 लाख से अधिक लोग संक्रमित है । Covid 19 से रोजाना पूरी दुनिया में हजारो लोगो की मौत हो रही है । इस virus पर अबतक कोई दवा नहीं है लेकिन आने वाले कुछ दिनी में हमे Covid की दवा देखने मिल सकती है यह पूरी दुनिया के लिए खुशखबर है ।

Covid 19 कैसे फ़ैल रहा है ।

कहा जा रहा है की Covid 19 virus चमगादड़ (Bat) का सूप पिने से इंसानो में आया है । और यह virus इंसानो में तेजीसे पूरी दुनिया में फ़ैल रहा है । Covid 19 यह virus एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में छींकने,खांसने,के बाद मुँह से निकलने वाली बूंदो के जरिये दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर देता है । इस Virus की खास बात यह है की यह Virus अलग अलग जगह या अलग अलग धातु पर कही घंटो तक जीवित रहता है ।

Corona Virus के लक्षण । Symptoms of Corona Virus ।

इस आर्टिकल की माध्यम से हम आपको बता रहे है Corona Virus कैसे फैलता है और Corona से बचने के लिए आपको क्या करना चाहिएCorona Virus के लक्षण : Corona Virus के मूल दो लक्षण है सुखी खासी और तेज बुखार । यह virus इंसान के फेफड़ो को सबसे पहले संक्रमित करता है इसकी वजह से उस इंसान को सास लेने में तकलीफ होती है और कुछ दिन के अंदर उस इंसान की मौत भी हो सकती है ।

कोरोना संक्रमित व्यक्ति की खासी कोई आम खासी नहीं होती । यह खासी लगातार 1 घंटे या उससे भी ज्यादा देर तक हो सकती है । उस इंसान को ऐसे एक दिन में मतलब 24 घंटे में ऐसे कम से कम 3 बार दौरे पड़ सकते है । लेकिन खासी में अगर बलगम आये तो यह चिंता की बात हो सकती है । ऐसे लक्षण दिखने के बाद तुरंत डॉक्टर से checkup करवाए ।

World Health Organisation (WHO) के अनुसार Corona Virus को शरीर में पहुंचने में और लक्षण दिखने में 14 दिन के बिच का समय हो सकता है । कही इंसानो में लक्षण दिखने का समय 5 दिन के बिच का भी हो सकता है ।

Covid 19 Full Form क्या है ।

Covid और Corona यह दोनों शब्द आपने इन दिनों काफी सुना होगा लेकिन क्या आपको COVID 19 का Full Form पता है । यदि नहीं , तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है । इस आर्टिकल में आपको Covid 19 और Corona के बारे में आने वाले सभी सवालो के जवाब मिलने वाले है । Covid 19 ka full form kya hota hai यह सवाल काफी लोगो के मन में चल रहा होगा तो इसी सवाल का जवाब हम आपको इस आर्टिकल की माध्यम से देने वाले है ।
तो दोस्तों चलिए जानते है Covid 19 ka Full form Covid 19 का Full Form होता है ,

Coronavirus Disease (COVID-19)

Covid 19 इसमें 19 का मतलब होता है 2019 इस Virus का जन्म 2019 में होने की वजह से इसे Covid 19 से जाना जाता है ।

Covid 19 और Corona में क्या अंतर है ।

दुनिया में अधिकतर लोग Corona और Covid को एक ही virus समझ रहे है । लेकिन आपके जानकारी के लिए बता दे दोनों virus अलग अलग है । Corona यह कोई एक Virus नहीं है बल्कि यह अनेक virus का बड़ा समूह है । जो व्यक्ति में स्वास संबधित बीमारी फ़ैलाने का काम करता है । जिसमे सर्दी जुकाम जैसे बीमारी से लेकर व्यक्ति के गंभीर फेफड़ो के बीमारी तक पीड़ित हो सकता है ।
जबकि Covid 19 (Coronavirus Disease) उस परिवार का एक छोटासा हिस्सा है ।

Corona से कैसे बचे । Corona से बचने के तरीके । Covid 19 से बचने के उपाय ।

Corona से बचने के कही सारे उपाय और तरीके है । निचे दिए गए सभी तरीके अच्छे से पढ़े और सभी नियमोंका पालन करे । इन सभी नियमो का पालन करने से ही आप Corona जैसे महामारी से बच सकते है

  • Corona Virus के संक्रमण को रोकने के लिए हम सबको Social Distance का ध्यान रखना होगा । कुछ दिन के लिए हमे भीड़भाड़ वाली जगह से दूर रहना होगा ।
  • Sanitiser या Hand wash से बार बार अछेसे हाथ धोने चाहिए ।
  • घर से बहार निकलने से पहले Face Mask का इस्तेमाल करे ।
  • अपने चहरे को बार बार ना छुए ।
  • खासते या छींकते वक्त टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करे ।
  • अगर आपके पास टिश्यू नहीं है तो बाजु का इस्तेमाल करे ।
  • बीमार व्यक्ति के नजदीक ना जाए ।
  • अपनी immunity बढ़ने के लिए गरम पानी पिए हल्दी वाला दूध भी पिए ।

3 thoughts on “Covid 19 का Full Form क्या है । Covid 19 क्या है । Covid Full Form In Hindi ।”

Leave a Comment