देखिये इन १० Famous Indian celebrities के Side Businesses क्या है ।

हम सभी को पता है की हमारे Indian या International celebrities कैसे अपने लाइफ शान और शौकत से व्यतीत करते है । उनकी जिंदगी में हर एक चीज़ मौजूद होती है, जो पैसो से खरीदी जा सकती है, बंगला, महंगी ब्रांडेड गाड़िया और उनकी पॉश लाइफस्टाइल, हमारे जैसे आम इंसानो को बोहोत आकर्षित करती है ।

लेकिन क्या आपको पता है की ये सेलिब्रिटीज, अपने professional career में काम करने के साथ साथ अपना खुदका Side Business भी चलाते है । लगभग सभी famous Indian celebrity Entrepreneurship (entrepreneurs meaning in hindi : व्यवसाय) किसी न किसी Business में करते ही है । तो चलिए हमारे इस article में हम आपको बताएँगे 10 Famous Indian Celebrities की Side Businesses क्या है ।

तो ये है हमारी Indian celebrities in Business की लिस्ट

Ranveer Singh

PC: Google Images

हमने Ranveer Singh की कई फिल्मो में उनकी अध्भुत कलाकारी देखीं ही है । मगर Ranveer Singh ने अपनी movie Gully Boy की कामयाबी के बाद अपनी खुड़की एक Music record की कंपनी खोल दी, जिसका उन्होंने नाम रखा है IncInk । इस कंपनी के पहले तीन talents है काम भारी, SlowCheeta और Spitfire और इस कंपनी का पहला single इसी साल मार्च में लांच हुआ जिसका नाम है Zeher

Hrithik Roshan

PC: Google Images

आप सभी को शायद पता ही होगा की, 2013 में Hrithik Roshan ने अपना खुदका एक एक्टीवेवेअर का ब्रांड निकला था जिसका नाम है HRX और यह ब्रांड लोगों ने काफी पसंद भी किया । और अभी Hrithik अपने इस ब्रांड को लाइफस्टाइल, एजुकेशन और हेल्थ जैसे स्टार्टअप में expand करने का भी सोच रहे है ।

Deepika Padukone

PC: Google Images

Deepika Padukone का अपना खुदका एक नॉन-प्रॉफिट NGO है जिसका नाम है “The Live Love Laugh Foundation” जिसको उन्होंने 2015 स्थापित किया था । और शायद ही किसी को पता हो लेकिन Deepeka Padukone का अपना खुदका एक Clothing Brand भी है जिसका नाम है “All About You ” । और यह ब्रांड western, indowestern , Indian outfits जैसे clothing lines offer करती है ।

John Abraham

John

बोहोत सारी Successful movies में काम करने के बाद John Abraham ने सोचा की क्यों ना वो अपना खुदका एक Movie Production house खोले और उसमे अपना luck आजमाए। तो उन्होंने JA Entertainment नामकी अपनी खुदकी एक Production house launch किया जिसकी पहेली फिल्म थी 2012 में बानी Super Hit movie Vicky Donor । जिसमे Ayushman Khurrana और Yami Gautam ने अपनी एक्टिंग से लोगो को प्रभावित किया । साथ ही में इस फिल्म को National Film Award for Best Popular Film भी मिला था । John Abraham को भी Creative Entrepreneur of the Year का अवार्ड NDTV Profit’s Business Leadership Awards के सातवे edition में प्राप्त हुआ । Movies Production और एक्टिंग के आलावा भी जॉन अब्राहम Fitness और Bikes के section में बोहोत रुझाव है । सुनने में ऐसा भी आया है की जॉन अब्राहम की बातचीत British boxing legend David Haye से चल रही है । जिसमे वे एक Fitness franchise जिसका फोकस art of boxing में होगा, ऐसा कुछ लांच करने का सोच रहे है ।

Salman Khan

Bollywood के भाई Salman Khan ने Film Production के आलावा भी बोहोत सारी Revenue streams establish करके रखी है।और उनको अपने Superstar के छवि की वजहसे उनको काफी कम समय में बोहोत ज्यादा फायदा भी हुआ है । Salman Khan ने entertainment , Sports , एंडोर्समेंट्स और Branded Clothing streams में अपने पैसो का इन्वेस्टमेंट किया है और उनको उनसे काफी मुनाफा भी हो रहा है । उनका Being Human Brand Mandhana Retail Ventures के नाम से licensed है और उनके बोहोत सारे आउटलेट्स काफी सारे सिटीज में उपलब्ध है जो fashion के रेलेटेड चीज़े बेचती है । और सुनने में ऐसा भी आया है की Bollywood Superstar Salman Khan ने BeingSmart नाम का ट्रेडमार्क भी रजिस्टर करवा लिया है जिसका इस्तेमाल वे entry-level और mid-level के स्मार्ट फ़ोन्स के लिए करने वाले है । भाई ने पहेलेसे ही स्मार्ट फ़ोन का मॉडल और उसे बनाने वाली Chinese plant का चयन कर दिया है । यह फ़ोन की price लगभग Rs 20,000/- के निचे तक की होगी । सलमान भाई के पास Yatra.com के भी 5 % Shares है ।

Abhishek Bachchan

Abhishek Bachchan का भलेही एक्टिंग उनके पिताजी की तरह ज्यादा बड़ा नाम ना हो लेकिन वे बोहोत ही बेहतरीन Business Man जरूर है । Junior Bachchan ने Pro Kabaddi League के अंदर Jaipur Pink Panther नाम की टीम खरीदी है । और यही नहीं बल्कि Abhishek Bachchan ने 2014 में Indian Super League football team Chennaiyin FC को भी पार्टनरशिप में ख़रीदा है । और इन दोनों टीमों ने भी अपने अपने खेलो में बोहोत ही अच्छा प्रदर्शन किया है और अभिषेक बच्चन को बोहोत मुनाफा कमा के मिला है । 2014 में Jaipur Pink Panthers ने अपनी पहेली Championship जीती थी और 2015 Chennaiyin FC ने भी ISL की ट्रॉफी जीती थी ।

Malaika Arora 

Malaika Arora Actor, TV Presenter , dancer , Judge के साथ साथ एक Business Women भी है । मलाइका अरोरा ने Bipasha Basu और Sussanne Khan के साथ मिलकर एक online Fashion Website बनाई है जिसका नाम है “The Label Life” जहापे मलाइका clothing के सेक्शन के style editor है।

Tiger Shroff 

Tigor shroff एक Action star जो आपको कई फिल्मो में और TV Shows में उछलते कूदते हुए दिख जाते है । वे भी Entrepreneurship की रेस में जुड़ गए है । उन्होंने ने भी Hrithik Roshan की तरह अपनी एक कुड़की active lifestyle brand PROWL को पिछले साल लांच किया है । PROWL का targeting audience fitness से जुड़े young enthusiasts है । जो लोग हमेशा भाग दौड़ भरी लाइफ में जीते है उनके लिए यह brand accessories और clothing offer करती है ।

Preity Zinta

Bollywood की dimpled darling और IPL Business women Preity Zinta जिनके पास Criminal Psychology की degree भी है अपने Acting career में भी बोहोत ही बेहतरीन हिट मूवीज दे चुकी है लेकिन Preity बस यहाँ तक ही नहीं रुकी । बल्कि इस Pretty Women की और भी बोहोत सारे अचीवमेंट्स है । वे एक Columnist , एक Activist के साथ साथ IPL Team Kings IX Punjab की co-owner भी है । वे एक बेहत ही बढ़िया Business Women Beauty with Brains का एक्साम्प्ले है ।

Sunny Leone

Sizzling Sunny Leone एक online adult store IMBesharam.com का चेहरा है जिसको 1 September, 2012 को लांच किया गया था । यह online Adult Store बोहोत ही भिन्न प्रकार के adult toys , lingerie , sexy costumes , Swim wears , lifestyle accessories , sexy wear , adult products for Men and Women जैसे प्रोडक्ट्स को बेचती है । इसके आलावा भी Sunny leone ने और भी कई तरह के सेक्शंस और डिवीज़न में अपने पैसे इन्वेस्ट किये है । उन्होंने perfumes , Box league cricket की एक फ्रैंचाइज़ी एक वेब-बेस्ड short story , online games जैसे विभिन्न विभागों में अपने पैसे इन्वेस्ट की है । इसके साथ Sunny Shoes और apparels की श्रेणियों में भी अपने products लांच करने का इरादा बना चुकी है । Sunny Leone ki “Lust” नाम की एक perfume range पहले ही दुबई में लांच कर चुकी है और अभी वे lipsticks, liner, glosses की line of products भी लांच करेगी ।

Leave a Comment