Whats app payment क्या है? और WhatsApp payment कैसे करे? जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हो | इस आर्टिकल में हम आपको आसान भाषा में समझायेंगे Whats App Pay kya hai? और इसका इस्तेमाल कैसे करते है |
काफी सारे ऐसे लोग है जो whats app इस्तेमाल करते है लेकिन उन्हें WhatsApp Payment की जानकारी नहीं है ऐसे लोगो तक जानकारी पोहचने के लिए हम आप लोगो को इस आर्टिकल की माध्यम से WhatsApp online payment कैसे किया जाता है इसके बारे में बताने वाले है |
स्वागत है दोस्तों आपका हमारे वेबसाइट onestophindi.com पर | आज का आर्टिकल आप सब के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है | इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप Phone pay, Google pay से पैसे भेजना छोड़कर WhatsApp pay से पैसे भेजना पसंद करेंगे |
Whats App se paise kaise bheje जानने से पहले हम Whats App payment क्या है और कैसे काम करता है इसकी जानकारी लेते है |
Table of Contents
WhatsApp Payment क्या है? What is whats app payment?
Whats App एक messeger application है जिसमे हालही में एक नया अपडेट आया है जिससे आप whats app की माध्यम से किसीको पैसे भेज सकते है इसे Whats App payment कहा जाता है | काफी सारे लोगो के मन में यह सवाल आता होगा यह payment कैसे होता होगा |
आपको घबराने की कोई बात नहीं है Whats App से पैसे transfer करने से पहले आपको UPI PIN पूछा जायेगा | सही UPI PIN के बिना आपका payment नहीं हो पायेगा | इसकी detail में जानकारी हमने इसी आर्टिकल में आगे बताई है |
WhatsApp Pay क्या है इसकी जानकारी तो आपने पढ़ ली अब whats app pay कैसे काम करता है इसकी भी जानकारी पढ़ लीजिये |
इसे भी पढ़े : Snaptube क्या है |SnapTube Kaise Download Kare | social media video downloader
Whats app pay कैसे काम करता है |
Whats app payment online की माध्यम से काम करता है | यदि आपको किसीको online पैसे भेजना है तो अभी आप Whats app पर बात करते करते whats app द्वारा पैसे भेज सकते है और यही नहीं आप आपने दोस्त, भाई, बहिन, को पैसे की request भी send कर सकते है |
Google pay, Phone pay app जैसे ही Whats app payment app है जिसकी मदत से आप Online bank account से दूसरे के bank account में घर बैठे पैसे transfer कर सकते है | Whats app payment भी UPI द्वारा इस्तेमाल किया जाता है | payment करने से पहले आपको bank account whats app में add करना पड़ता है |
अगर आप जानना चाहते है Whatsapp se money trasfer kaise या whatsapp se paise kaise bheje तो आगे बताई जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े | अब हम आपको बताएँगे Whatsapp pay se paise kaise transfer kare?
Whats app से Payment कैसे करे? WhatsApp से पैसे कैसे भेजे?
गूगल पे और फ़ोन पे की तरह ही व्हाट्स एप्प पे काम करता है | व्हाट्स एप्प पे की मदत से आप घर बैठे ऑनलाइन किसीको भी पैसे भेज सकते है | यदि आपको नहीं पता whats app से पैसे कैसे भेजते है तो निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े |
WhatsApp में Bank Account add कैसे करे? Whats app से पैसे भेजने का तरीका?
भारत में काफी लोगो को व्हाट्स एप्प से पैसे भेजने का तरीका नहीं पता ऐसे लोगो के लिए हमने इस आर्टिकल में बताया है whats app se money trasfer कैसे किये जाते है? निचे दिए गए steps को follow करे |
Step 1
सबसे पहले आपको Whats App ओपन करना होगा |
Step 2
Whats App open करते ही आपको ऊपर 3 dots का icon दिखाई देगा | इस icon पर click करे |
Step 3
इस Icon पर क्लिक करने का बाद आपको 5 नंबर पर Payment का option दिखाई देगा |
Step 4
इस payment के ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा | निचे दी गयी इमेज को देखे |

Step 5
Whats app payment account शुरू करने के लिए यहाँ आपको Accept and Continue के बटन पर क्लिक करना होगा |
Step 6
अब इसके बाद आपके सामने Bank list आएगी इसमें से आपका account जिस बैंक में है उस Bank को सेलेक्ट करे |
नोट: उसी Bank account के साथ आपका Mobile number भी Register होना चाहिए | यदि आप Phone pay, Google pay जैसे एप्प का इस्तेमाल पहले किये हो तो आपको आसान जायेगा |

Step 7
Bank list में से bank select करने के बाद आपका Mobile number verify होगा | अगर आपका mobile number bank के साथ register है तो आपको messege आएगा और आपका verification complete हो जायेगा |

Step 8
अब आपका setup complete हो चूका है अब आप whats app द्वारा किसीको भी पैसे भेज सकते है | Setup complete होने के बाद इस तरह दिखाई देगा निचे दी गयी इमेज को देखे |

इस तरह से Whats app payment करने के लिए आपको Whats App में Bank Account Add करना जरुरी है | आशा करते है आपको सभी जानकारी समझ आयी होगी |
इसे भी पढ़े : FMWhats App क्या है? FM Whats app download कैसे करे? FM Whats app update कैसे करे?
Whats app से Money Transfer कैसे करे? How to send money using whats app payment?
Whats app से किसीको पैसे ट्रांसफर करना काफी आसान है | Whats App payment के लिए Bank Account add करने के बाद Money trasfer या Whats app QR Code से पैसे कैसे भेजे जानने के लिए आगे बताई जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े |
Step 1
सबसे पहले आपको व्हाट्स एप्प में जाना होगा | जिसको आप पैसे भेजना चाहते है उसकी chat को ओपन करे |
Step 2
Chat ओपन करने के बाद आपको निचे Attachment का option दिखाई देगा | उसपे क्लिक करे | निचे दी गयी इमेज को देखे |

Step 3
Payment पर click करने के बाद आपको ammount डालनी होगी | मतलब आप कितने पैसे भेजना चाहते है उसकी रकम आपको यहाँ डालनी होगी | निचे दी गयी इमेज को देखे |

Step 4
इसके बाद आपको Send button को क्लिक करना होगा | Send बटन पर क्लिक करने के बाद आपको UPI PIN पूछा जायेगा UPI PIN डालने के बाद आपका payment successfully send हो जायेगा |
तो दोस्तों इस तरह से आप whats app से पेमेंट कर सकते है | आशा करते है इस आर्टिकल को पढ़के आपको Whats app से payment कैसे किया जाता है इसकी जानकारी मिली होगी |
FAQ
Whats app payment से पैसे transfer करना safe है?
जी हा Whats app payment secure है | आप whats app की मदत किसीको भी payment कर सकते है और ये बाकि app के मुकाबले अच्छा है |
Whats app payment क्या है?
Whats app payment की मदत से आप किसको भी online paise transfer कर सकते है | इसके लिए आपको Whats App में आपने Bank details add करने होते है और UPI के माध्यम से आप आसानी से payment कर सकते है |
Whats app से पैसे कैसे भेजे?
व्हाट्स एप्प से पैसे भेजने के लिए आपको उस व्यक्ति की चाट ओपन करनी होगी इसमें आपको निचे attachment के option में payment का option मिलेगा उसे सेलेक्ट करके पैसे भेज सकते है |
Whats app payment के लिए, क्या whats app को update करना जरुरी है?
इसका जवाब है हा | क्युकी यह feature whats app ने अभी कुछ दिन पहले लांच किया है तो इसका अपडेट आपको playstore पर मिलेगा आप वहा से डाउनलोड कर सकते है |