क्या है www? जानिए world wide web के बारे में ।

हाँ, तो दोस्तों आपने कई बार www इस word का इस्तेमाल तो किया ही होगा लेकिन क्या आपको इसका पूरा नाम यानि www full form पता है ? अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं । क्युकी हम आपको बताएँगे www के बारे में सारी जानकारिया और वो भी short में । तो पढ़ते रहिये हमारा यह आर्टिकल ।

तो दोस्तों जैसा की हमारे इस आर्टिकल के टाइटल में लिखा है की www का full form है World Wide Web और इसको यानि की www को web के नाम से भी जाना जाता है । यह एक Information System है जहा Documents और अन्य रिसोर्सेज को एक URL यानि Uniform Resource Locator के सहायता से आपको जिस Resources की आवश्यकता है ठीक उसका ही चयन किया जाता है । अगर कोई उदाहरण के तौर से देखे तो समजिये की www.onestophindi.com यह एक URL है , जिसको आप कोई भी browser में डाल के web के ऊपर access कर सकते है । और हमारे सारे आर्टिकल्स आप घर बैठे बैठे पढ़ सकते है । वैसे ही हमारा यह एक आर्टिकल एक Web resource हो गया । इसी तरह बोहोत सरे रिसोर्सेज दुनिया के अलग अलग Computers के अंदर स्टोर करके रखे है । और इसी web की बदोलत हम इन सभी जानकारियों को हमारे Computer या mobile के ऊपर पढ़ पा रहे है । मान लीजिये अगर web नहीं होता तो हमे जो इतनी सारी जानकारिया है उसको पाने के लिए दुनिया के कोने कोने में जाके सर्च करना पढता । दरअसल Web की खोज ही कुछ इसी प्रकार हुई थी ।

Image courtesy: PROMPTPC.co.uk

कैसे हुई और किसने की World wide web की खोज ?

Tim Berners-Lee

Tim Berners-Lee जिन्होंने Web का आविष्कार किया है यह एक English Scientist है । स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में स्तिथ CERN की प्रयोगशाला में जब Tim Berners-Lee काम कर रहे थे , तभी वह बोहोत frustrated यानि परेशान हो गए थे । क्युकी उन्हें अपने प्रयोग के लिए जिस information की जरुरत थी , उसके लिए उन्हें एक Computer से दूसरे computer और दूसरे computer से तीसरे computer पे खुद चलके जाना होता था । और इसी चक्कर में उनका बोहोत सारा time waste हो जाता था । तभी उन्हें कुछ ऐसा सुजा की क्यों न हम ये सारी जानकारी जो अलग अलग कम्प्यूटर्स पे है , किसी एक computer से access कर पाए तो उनका कितना वक्त बच सकता है । और तभी उन्होंने ने March 12 , 1989 में अपना एक मेमोरेंडम यानि की एक प्रज्ञापन जिसका नाम था “Information Management: A Proposal” को CERN के मैनेजमेंट को सबमिट किया जिसे उन्होंने उस समय “MESH” का नाम दिया था । तो देखिये दोस्तों, ऐसे हुई WWW यानि की World Wide Web की खोज ।

अगर आपको यह आर्टिकल को पढ़ कर मज़ा आया हो तो हमे Facebook पे like करना न भूले ।

Leave a Comment