Signal app किसी और messaging app की तरह ही है पर ये app बाकि app की तुलना में बहोत safe है। और हर कोई चाहता है की अपना data safe रहे। Signal app की tagline ही “say hello to privacy hai” इसके चलते signal app को whatsapp का विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।
Signal app इन दिनों काफी famous हो रहा है उसका reason है security जैसे ही whatsapp ने नया privacy rule लाया है जिसमे user का data share करने की terms accept करनी होगी नहीं तो whatsapp का इस्तमाल नहीं कर पाओगे।
तो अब व्हाट्सप्प का best alternative कोनसा app है इसकी तरफ लोगो का ज्यादा ध्यान है।
और अभी अभी दुनिया के सबसे आमिर इंसान Elon musk ने twitter पे खुद बताया है “Use Signal” इसका मतलब साफ़ है की अगर आपको security चाहिए तो signal app पे switch हो जाईये।
जैसे ही elon musk ने twit किया वैसे ही एक ही अब तक signal app के downloads १ करोड़ से ज्यादा हो गए है।
आखिर में signal app ही है जो आप आराम से बिना किसी tension के उसे कर सकते हो इस app में वो सबकुछ होगा जो whatsapp में है और end to end security भी है जो की अबतक व्हाट्सप्प में भी थी।

Table of Contents
Signal app क्या है ?
Signal app end to end encryption security provide करता है जो signal messenger or signal foundation company ने develop किया है। Signal app में आप images , videos ,files , documents ये सब format में भेज सकते हो।
बाकि अन्य apps की तरह signal app में भी one to one या group message share कर सकते है। पर इस app की सबसे अच्छी खासियत है end to end security।
Signal app कैसे download करे ?
Signal app एक valid legal app है और ये आप आराम से अगर android user है तो play store से और ios user hai to apple store से download कर सकते है।
Android users के लिए ये apk करीब करीब 133 mb का है और IOS के लिए 96 mb का । अगर app की size देखे तो इतनी ज्यादा नहीं है आप आराम से अपने मोबाइल डाटा का इस्तमाल करके डाउनलोड कर सकते हो।
Signal vs whatsapp। क्या signal app whatsapp से बेहतर है ?
Signal app को सबसे अच्छा और data security के मामले में काफी safe app माना जाता है। क्यों की ये app किसी भी user का data खुद cloud पैर store नहीं रखते या access नहीं करते।
यही feature है जो इस app को सबसे बेहतरीन बनता है जो की same end to end encryption वाला feature whatsapp ने हटा दिया है
Signal app के kuch ख़ास features
Linked device : सिग्नल उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सएप के विपरीत अधिक से अधिक डिवाइस पर प्लेटफॉर्म का उपयोग करने की अनुमति देता है। आप एक ही समय में अपने फोन, लैपटॉप, टैबलेट या किसी अन्य डिवाइस पर सिग्नल ऐप का उपयोग कर सकते हैं। मल्टी-डिवाइस फ़ीचर भी जल्द ही आने वाला है।
Desktop पर group video call : व्हाट्सएप के विपरीत, सिग्नल डेस्कटॉप पर वीडियो समूह कॉल के लिए एक विकल्प भी प्रदान करता है। केवल मोबाइल ऐप पर ही है। हालाँकि, वहाँ कोई समूह वॉयस कॉल विकल्प नहीं है। प्रक्रिया बहुत आसान है, आपको बस इतना करना है कि संपर्कों का चयन करें, समूह में नाम जोड़ें और वीडियो आइकन पर क्लिक करें।
end to end encryption : whatsapp की तरह, सिग्नल पर एक्सचेंज किए गए सभी संदेश एंड-टू-एंड encrypted हैं। इसका मतलब है कि आपका data पूरी तरह से secure है और कोई तीसरा इससे पढ़ ना सके ।
डार्क मोड : सिग्नल डार्क और लाइट मोड विकल्प भी प्रदान करता है। सेटिंग्स मेनू पर जाकर जब भी आवश्यक हो, इंटरफ़ेस को लाइट या डार्क में बदला जा सकता है, Appearance पर क्लिक करें, डार्क / लाइट थीम को सक्षम करें।
Read receipts : ये feature whatsapp के जैसा ही है इसमें जिसे message भेजा और सामने वाले व्यक्ति ने रीड किया तो blue tick और deliver हुआ तो double tick

Whatsapp के co-founder ने signal app में किया था invest
व्हाट्सप्प छोड़ने के बाद brian acton ने किये थे 50 million dollar invest किये थे। और aapko बतादे signal एक non profit organization है। Signal app का development का पूरा खर्चा investment और donation पर चलता है।
FAQ :
आप 150 members signal app के group में add कर सकते है।
Signal app 2014 में launch हुआ था।
हां , play store के साथ साथ apple store और desktop पे भी available है।
हां signal app में आपका data बिलकुल safe है।
सिग्नल फाउंडेशन को व्हाट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन और मार्लिंसपाइक ने मिलकर बनाया है।
Android
Desktop
IOS
Signal app का origin country USA है।