Jio Phone में Password Lock कैसे Set करे । How to Set Password in Jio Phone in Hindi ।

Jio Phone में Password Lock कैसे Set करे । How to Set Password in Jio Phone in Hindi ।

आज के इस आर्टिकल में हम देखेंगे Jio phone me password kaise set kare और Jio phone me password set karne ka asan tarika । यदि आप भी Jio phone user है और आप भी अपने Jio phone में Password लगाना चाहते है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे है । इस आर्टिकल की मदत से आप Jio phone me password लगाने में आपकी मदत होगी ।

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे Website पर onestophindi.com (हिंदी है तो सही है)

Jio phone में चलने वाली Operating System (OS) Android ना होने की वजह से Jio phone में Pattern Lock, Face unlock, Fingerprint lock तो नहीं लगा सकते लेकिन Jio phone में Password lock जरूर लगा सकते है । Jio phone me password lock kaise lagaye जानने के लिए पढ़िए निचे दिए गए तरीके और अपने jio phone me password lock lagaye 2 min me ।

दोस्तों कही बार ऐसा होता है की हम नहीं चाहते हमारा phone कोई और चेक करे, messages को पढ़े या call history check करे इसीलिए कई सारे लोग अपने Jio phone में password लगाना चाहते है । लेकिन काफी सारे लोगो को jio phone me password lock kaise lagate hai यह पता नहीं होता है । तो आप भी इन लोगो में से है तो हम आपको आसान भाषा में बताएँगे How to set password lock in jio phone (jio phone me password kaise set kare )

यह भी पढ़े ।

Jio Phone में Password कैसे लगाए । (Jio Phone में Lock Screen Password कैसे लगाए )

आपके जानकारी के लिए आपको बता दू Jio phone में password लगाने के लिए आपको कोई अलग से App को download नहीं करना पड़ता । Password lock लगाने की setting jio phone में पहले से ही आती है । और यस password lock पूरी तरह से secure होता है । तो दोस्तों चलिए जानते है Jio phone में Password lock किस तरह लगाया जाता है । निचे बताये Steps को follow करके आप भी आसानी से Jio phone में Password set कर सकते है ।

Jio Phone में password लगाने का तरीका ।

Jio phone में Password set कैसे करे जानने के लिए निचे दिए गए सभी steps को ध्यानपूर्वक पढ़े ।

Step 1
Jio Phone में password लगाने के लिए आपको सबसे पहले Mobile के setting में जाना होगा ।

Step 2
Setting में जाने के बाद अब आपको Privacy & Security में जाना होगा । यदि आपके phone की भाषा Hindi में है तो आपको गोपनीयता और सुरक्षा में जाना होगा ।

Step 3
Privacy & security जाते ही आपको पहला Option Screen Lock का दिखेगा । आपको Screen lock पर click करना होगा ।

Step 4
Screen Lock पर click करते ही अब आपके सामने 2 option आएंगे जैसे On और Off । अब आपको Jio phone में password लगाने के लिए Screen lock को On करना पड़ेगा । On option को select करे

Step 5
Screen Lock On option select करते ही अब आपके सामने Create Password और Confirm Password का option आएगा । जिसमे आप 4 अंक का Password दाल सकते है । Create Password में डाला हुआ password Confirm Password में भी डालना है और निचे दिए गए Create button पर click करना है ।

इन 5 steps को follow करके आप आसानी से अपने Jio phone में Password set कर सकते है । उम्मीद करते इस आर्टिकल को पढ़के आपको Jio phone में password लगाने का तरीका पता चला होगा और Jio phone में password set करने में मदत मिली होगी ।

Leave a Comment