JIO caller tune kaise set करे [ 4 आसान ] तरीको से

How to set Jio caller tune / Jio Caller Tune कैसे सेट करे ?

Jio caller tune कैसे set करें? How to set Jio caller tune? Jio caller tune kaise activate kare? ऐसे बोहोत सरे सावल आपके मन में होंगे अगर आपको आपके Jio Phone या अन्य किसी phone में Jio की caller tune set करना चाहते है तो !

अगर आपके मन में भी ऐसे सावल आते हो तो और आप भी अपने Jio Phone में Jio caller tune set करने के इच्छुक है ! तो आप बिलकुल सही जगह आये है क्योकि हम आपको बताएँगे हमारे इस आर्टिकल में  १ नहीं , २ नहीं , ३ नहीं बल्कि ४ तरीको से आप कैसे Jio caller tune set कर सकते है अपने Jio Phone !!!

MyJio App से Jio caller tune set करने का पहला तरीका (MyJio App)

Source: Jio

पहले तारीके में आप को MyJio app का इस्तेमाल करना पड़ेगा ! तो सबसे पहले दोस्तों आप Play Store में जाके MyJio app download और install करले ! जब आपका MyJio app install हो जायेगा तब आप निचे दिए गए निर्देशों का अनुकरण करे !

Step 1 :

सबसे पहले आप MyJio App के अंदर टॉप-लेफ्ट कार्नर में दिए गए हैमबर्गर जैसे दिखने वाले icon को टच करे !

Step 2 :

इसके बाद आपको वह दिए गए लिस्ट के अंदर JioTunes का ऑप्शन दिखेगा तो वह JioTunes के ऑप्शन को सेलेक्ट करे ! वहा आपको Bollywood songs, International songs और Regional songs का संग्रह मिल जायेगा !

Step 3 :

आपको उन songs मेसे अपने पसंददा song को टच करना है ! Song को टच करने के बाद उसका preview आपको सुनाई देगा और साथ ही आपको निचे “Set as JioTune” का ऑप्शन दिखेगा ! तो आपको उसपे टच करना है !

यह steps follow करने के बाद आपको MyJio App में एक कन्फर्मेशन screen दिखेगी जसिमे दर्शाया जायेगा की आपने जो सांग select किया है वह song आपके Jio number का caller tune set हो गया है !

इसके साथ आपको Jio की तरफसे एक SMS भी आएगा जिसमे भी लिखा रहेगा की आपकी सेलेक्ट की हुई गाने की caller tune आपके Jio नंबर पर set हो गयी है !

JioSaavn से Jio caller tune set करने का दूसरा तरीका (JioSaavn App)

Source: Jio

अगर आप MyJio app इस्तेमाल नहीं करना चाहते हो लेकिन आपको Jio की caller tune set करनी ही है तो आप JioSaavn App to set JioTune कभी इस्तेमाल कर सकते है !

Step 1 :
इसके लिए भी आपको JioSaavn App को Play Store से सबसे पहले Download और उसके बाद Install करना होगा !

Step 2 :
JioSaavn App Install करने के बाद आपको JioSaavn App में login करना होगा ! Login करने के बाद आपको अपने favourite song को select करना होगा !

Step 3 :
अपने पसंदीदा song को select करने के बाद आपको अपने स्क्रीन पर “Set JioTune” का बटन दिखेगा जिसे आपको सेलेक्ट करना है !
इसके बाद आपको आपके स्क्रीन के ऊपर एक popup screen दिखेगी जिसमे आपको आपकी कॉलर तूने कैसे सुनाई देगी इसका preview सुनाई देगा !

Step 4 :
इसके बाद फिरसे आपको “Set JioTune” का ऑप्शन देखेगा उसे फिरसे सेलेक्ट करे !और हो गई आपकी Jio Caller Tune Set !

इसके बाद आपको Jio की तरफसे एक message भी आएगा जिसमे वे बताएँगे की आपकी Jio के नंबर पर आपकी चुनी हुई कॉलर तूने सेट हो गई है !

SMS से Jio caller tune set करने का तीसरा तरीका ( SMS )

Source: JIO

अगर आप JioSaavn App से भी Jio Caller Tune set नहीं करना चाहते है तो आप SMS से भी Jio Caller Tune set कर सकते है

Step 1 :
सबसे पहले आपको अपना पसंदीदा गाना खोजना होगा ! तो इसके लिए आपको एक SMS Jio को भेजना होगा तो आप को आपके message box में लिखना होगा “JT” (बिना “” इसके) उस मैसेज को 56789 पर भेज देना होगा !

Step 2 :
इसके बाद आपको जो मैसेज आएगा उस मैसेज रिप्लाई करना है उसके लिए आपको लिखना होगा MOVIE (आपके मूवी का नाम ), या अगर आप किसे Album का गाना चाहते है तो आपको लिखना होगा ALBUM (आपके album का नाम ) , या अगर आपको किसे singer के नाम से गाना चाहिए तो आप लिख सकते है SINGER (Singer का नाम ) और उस मैसेज को रिप्लाई कर देना है !

Step 3 :

इसके बाद जब आप अपना पसंदीदा गाना चुन ले तो Jio आपको पूछेगा की जो caller tune आपने सेलेक्ट की है उसे आपके सारे कॉन्टेक्ट्स के लिए सेट करना है या किसी स्पेशल नंबर के लिए सेलेक्ट करना है !

Step 4 :
इसके बाद आपको आपके नंबर पे एक मैसेज आएगा जिसमे आपसे आपकी सहमति पूछी जाएगी जो JioTune Activate करती है ! तो उस मैसेज को आपको Y लिख के रिप्लाई करना होगा जिससे आपका Jio Caller Tune Set हो जायेगा !

ध्यान दे !!! आपको उस मैसेज को 30 मिनटों के अंदर ही रिप्लाई करना होगा अगर आपने उस मैसेज को 30 मिनटों के बाद मैसेज किया तो आपका Jio caller tune set नहीं होगा !

( * ) का इस्तेमाल करके Jio caller tune set करे !

Source: Jio

अगर आपको आपके किसी फ्रेंड की caller tune बोहोत पसंद आयी हो तो आप उसकी भी Caller tune को copy कर सकते है ! आपको बस यह करना है की जब आप उस नंबर को dial करे तभी आपको बस आपके डायल पैड में से ( * ) जैसे दिखने वाले symbol को सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको Jio के तरफसे एक सहमति वाला मैसेज आएगा जिसे आपको Y लिखके रिप्लाई कर दे !

जिससे आपके नंबर पे भी वही Jio Caller Tune सुनाई देगी जो आपको उस नंबर पर सुनाई दी थी ! इसके बाद आखिर में भी Jio आपको एक कन्फर्मेशन का मैसेज भेजेगा जिसमे आपके नंबर पर आपके चुने हुए गाने की caller tune set हो गई है यह लिख के आएगा !

भाइयो फ़िलहाल Jio यह caller tune set करने की सुविधा अपने Jio के ग्राहकों को Free में दे रहा है ! इसके साथ ही आप अपनी पहेली वाली caller tune कभी भी बदल सकते है किसी और Jio Caller Tune के साथ बिलकुल Free में बिना कोई अन्य चार्ज के।

इसके पहले भी एयरटेल ने पछले साल अपने Airtel Thanks Programme के तहत अपने ग्राहकों को Free में Caller Tune Set करने की सुविधाय दी थी। और उसका देखते हुए Jio ने भी यह सेवा अपने ग्राहकों को उपलब्ध कर दी।

दोस्तों एक बात हम आपको बता दे की Jio और Airtel दोनों भी अपनी ये Caller Tune वाली सेवा की वैलिडिटी 30 दिनों की दे रहा है उसके बाद अगर ग्राहक चाहे तो उसे आगे भी extend यानि बड़ा पाएंगे !

तो दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो प्लीज इस आर्टिकल को अपने Friends के साथ जरूर शेयर करे और हमे Facebook पेज पे like करे । ताकि हमारे articles आपको आपके Facebook पेज पे ही मिल जाये ।

Keyword that rank for Jio Caller Tune

jio phone me caller tune kaise set kare, jio phone me caller tune kaise lagaye, jio me caller tune kaise lagaye, jio me caller tune kaise set kare, jio me caller tune, jio phone me caller tune kaise hataye, jio me caller tune lagane ka number, jio me caller tune kaise change kare, jio phone me caller tune, jio mobile me caller tune kaise set kare, jio mobile me caller tune kaise lagaye, jio me caller tune set karne ka number, jio me hello tune number, jio me caller tune kaise lagate hain, jio phone me caller tune kaise change kare, jio me caller tune kaise set kare in hindi, jio phone me caller tune kaise rakhe, jio mobile me caller tune kaise set kare, jio me hello tune kaise rakhe, jio me caller tune, jio phone me caller tune kaise set kare, jio phone me caller tune kaise change kare, jio me caller tune set karne ka number, jio me caller tune kaise lagate hain, jio phone me caller tune kaise lagaye, jio me caller tune kaise lagaye, jio me caller tune kaise activate kare, jio me caller tune number.

Leave a Comment