Fastag रिचार्ज कैसे करे(sbi,icici,hdfc,axis,phonepe,paytm)। FAStag क्या है ?

हेलो दोस्तों ,onestophindi आपके लिए और एक बेहतरीन जानकारी लेकर आया है और आपको इस आर्टिकल में Fastag kya hai , fastag कैसे काम करता है , fastag का full form क्या है ,fastag का recharge आसानी से २ min में कैसे करे ये सब information आपको मिलेगा। तो पढ़ते रहिये हमारे सभी informative आर्टिकल्स और अगर आपको अच्छा लगा तो comment box में लिखिए।

NHAI ने fastag को manadatory किया है और अब हर किसी के पास फास्टैग होना बेहद जरुरी है। और इससे अच्छा विकल्प भी कहा जा सकता है पहले टोल पे कॅश देना होता था फिर उससे receipt लेना पर अब ऐसा नहीं है।

बस आपको फास्टैग कार्ड आपके vehicle के front glass पे लगाना है आप जैसे ही toll plaza पे जाते हो तो automatic आपके fastag कार्ड से पेमेंट हो जायेगा और कैशलेस payment होगा ये सबसे महत्वपूर्ण है।


Fastag क्या है ?

Fastag एक electronic toll collection system है जो national highway अथॉरिटी(NHAI) ऑपरेट करती है। Fastag एक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड है जिसमे RFID (radio frequency identification) चिप है जिससे आसानी से car चालक payment कर सकता है टोल owner को। और सबसे खास बात fastag card में recharge करना भी काफी आसान है।

Fastag card कहा से मिलेगा ?

Fastag card आप आसानी से आपका जहा पे bank account है उस branch से या फिर बैंक की online service से मँगा सकते हो । दूसरा option भी है आपके पास जो की NHAI का sale पॉइंट जो की toll plaza के पास रहता है।

Paytm से भी आप fastag के charges pay कर दो और निचे दिए गए तरीके से apply करो तो आपको fastag मिल जायेगा।


Fastag full form क्या है ?

Fastag का full form नहीं है ये बस एक नाम है जो Electronic toll collection करने वाली system को दिया गया है ऐसे कह सकते है । Fastag इसका मतलब इसके नाम से निकल सकता है जैसे की fast मतलब जल्द और tag मतलब एक card या टैग जो RFID के रूप में है।


Fastag charge कितना करता है। फास्टटैग में कितने का recharge करना पड़ेगा ?

अगर आपको ये सवाल है तो आप चिंता न करे हम आपको निचे दिए गए table में fastag के charges explain किये गए है। Fastag एक prepaid card की तरह काम करता है इसमें कितने का भी recharge कर सकते है पर card लेते समय security deposit 250 rs और minimum threshold 150 rs रहेगा।

Vehicle ClassDescriptionSecurity Deposit (in Rs.)Threshold Amount (in Rs.)
4Car / Jeep / Van / Tata Ace and Similar mini Light Commercial Vehicle250150
5Light Commercial vehicle 2-axle991
6Bus– 3 axle991
6Truck – 3 axle991
7Bus 2 axle / Mini bus, Truck 2 axle991
12Tractor / Tractor with trailer, Truck 4, 5 & 6 -axle991
15Truck 7-axle and above991
16Earth Moving / Heavy Construction Machinery991

FAStag recharge कैसे करे ?

अब ज्यादातर digital payment इस्तमाल होता है और यही कारन है की Fastag को भारत सरकार ने चलन में लाया है। पर जैसे की ये एक RFID electronic card है जो एक prepaid card है और इसमें आपको balance maintain करना होगा। पर अब सवाल आता है की फास्टैग को recharge कैसे करे।

और ये कुछ लोगो के लिए रोज इस्तमाल होने वाला है तो ऐसे में recharge करना आसान भी होना चाहिए। नहीं तो ग्राहक के लिए ये एक सरदर्द बन जायेगा।

पर आपको बतादे fastag को आप २ min में recharge कर सकते है बहोत आसान तरीके से और हालांकि एक नहीं अलग अलग तरीके है fatstag recharge करने के।

आपको निचे दिए गए अप्प है उसमे जाना है और Fastag को सर्च करना है ये apps use करके जल्द fastag रिचार्ज हो जायेगा

निचे दिए गए apps से Fastag recharge कर सकते हो।

  • Paytm
  • Google pay
  • Phonepe

अगर आप परेशान हो रहे हो और आपको fastag card में recharge कैसे करे ये नहीं समझ आ रहा तो हम आपको paytm का example दे रहा हु। ये steps follow करके आपकी परेशानी दूर हो जाएगी और आप easily fastag में payment कर सकते हो।

Step 1 :
Paytm open करो उसके बाद और उसके बाद search bar में fastag recharge search select करो ।

Step 2 :
बादमे आपको आपका fastag जिस बैंक ने issue किया है उस बैंक को select करना होगा।

Step 3 :

अगला option vehicle no enter करने का आएगा। Vehicle नंबर enter करके आगे proceed करे।

Step 4 :

आप जिस भी payment mode से payment करना चाहोगे नेटबैंकिंग/credit card / debit card वो select करे और recharge को otp enter karke के समाप्त करे।


Bhim UPI से Fastag recharge कैसे करे ?

Bhim UPI से fastag recharge करने के लिए आपका bhim upi पे account होना जरुरी है। अगर आपका account नहीं है तो आप नया बनाइये और होम पेज पे send money पे click करके आगे proceed kare।

आगे आपको apna fastag upi id डालना होगा वो कुछ इस प्रकार होगा NTEC.vehicle number@bankname
Example : NTEC.XXXXXXXXX@hdfcbank

Next step रहेगा send to self पे क्लिक करना उसके बाद आपको जितने का recharge करना हो वो amount डालके आगे proceed करे।

इसके बाद जैसे आप पेमेंट complete करते हो तो आपका fastag recharge successful हो जायेगा ।


HDFC bank fastag recharge कैसे करे ?

अगर आपने HDFC बैंक से fastag card लिया है तो आप HDFC fastag recharge कर सकते हो नहीं तो आप ने जिस बैंक से लिया उस ऑप्शन से recharge करना होगा।

सबसे पहले आपको लॉगिन करना होगा username और password के साथ जैसे ही login करते हो वैसे आपको fastag hdfc recharge का ऑप्शन मिलेगा

उसके बाद आपको wallet नो पे click करना है क्लिक करने पे vehicle की details show होगी
उसके बाद amount डालके रिचार्ज संपूर्ण करे


Axis Bank से fastag recharge कैसे करे ?

Axis Bank Fastag की वेबसाइट में जाये और ID password डालकर Account login करें

वहा आप ४ तरीके से लॉगिन कर सकते हो USER ID Wallet ID Vehicle Registration No। Phone No

Login करने के बाद ही आपको कुछ options नज़र आएंगे आप fastag recharge पर Click करें।

आगे आपको अपने fastag की wallet id पर click करें click करने पर आपको Amount Enter करने का Option आएगा।

उसके बाद Recharge Amount डालना है और Recharge Now पर click करना है ।

Next Step में Payment Option Select करें और पे कर दे आपका Recharge हो जाएगा।

ऐसे ही आप अलग अलग bank के fastag कार्ड का recharge करा सकते हो या फिर भी आपको संभावना लग रही है या कोई कठिनाई recharge करने में आ रही हो तो google पे आप icici fastag recharge कैसे करे ,sbi fastag recharge कैसे करे ऐसे सर्च कर सकते हो

Leave a Comment