आने वाला जमाना electric vehicle का रहने वाला है और बोहोत सारे companies ने इसपे काम करना चालू करदिया है .आपने roads पे electric बस और कुछ cars भी देखि होगी.बोहोत सारी 2 wheeler companies ने भी अपनी electric 2 wheeler market में launch की है जैसे की hero electric है.
अब Bajaj ने भी अपना 2 wheeler electric vehicle segment में पहिला कदम रखने वाला है.
Bajaj Chetak फुल चार्ज में कितना चलेगा ?
बजाज चेतक को full charge करने पर ९०-९५ km चलेगा.
Bajaj Chetak की Top Speed कितनी होगी ?
Bajaj Chetak की top speed 60 से 65 किलोमीटर प्रति घंटा होगी
Table of Contents
Bajaj Chetak कोनसी Battery का इस्तेमाल किया जाएगा ?
Bajaj ने अभीतक detailed specification को internet पे बताया नहीं है .पर कोनसी बैटरी इस्तेमाल करेंगे ये जरूर बताया है. Bajaj Chetak में IP67 rated (high-tech lithium-ion बैटरी) with Nickel Cobalt Aluminium Oxide (NCA) cells का इस्तेमाल किया गया है.
To get a Driving license online or to check DL/RC status you must check sarathi parivahan website.
Bajaj Chetak में 2 मोड driving रहने वाले है.
- ECO Mode
- Sport Mode
Sport Mode में बजाज चेतक 5 घंटे की चार्जिंग में 85 km चलेगा और Eco Mode में 5 घंटे की charging में 95 km चलेगा.
Bajaj chetak डिज़ाइन कैसे रहेगा ?
बजाज चेतक के डिज़ाइन को कंपनी ने काफी बेहतरीन तरीके से बनाया है और दिखने में काफी attractive किया है की आपको देखते ही पसंद आ जायेगा . इसमें 12-inch cast alloy व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है |हेडलाइट में LED Lamp का उपयोग किया गया है जिसमे led strips भी इस्तमाल हुए है |
बजाज ने स्कूटर थोड़ा रेट्रो टाइप लगे इसमें बहोत ज्यादा ध्यान देते हुए काम किया है और उस्सको retro styled बनाने में कोई कमी नहीं रखी.साथमे headlights और सभी स्वीट्चेस को फीदर टच स्विच का इस्तमाल किया गया है.इसमें fully digital Speedometer इंस्ट्रूमेंट का भी समावेश किया गया है जो BAJAJ CHETAK दिखने में और भी बेहतरीन बनाता है |
Bajaj chetak कब launch करेंगे और price क्या होगी
बजाज द्वारा इस स्कूटर की अनुमानित कीमत १.20 लाख होगी road tax कितना रहेगा और बाकि सब को गृहीत करते हुए कीमत में बदलाव आ सकता है पर एक अंदाज़ के माफिक १.२० लाख तक बतायी जा रही है |
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर जनुअरी २०२० में लॉच होगी और सबसे पहले पुणे और बंगलोरे में लांच करेंगे ऐसे बजाज ने जानकारी दी है |
Exclusive Features :
बजाज चेतक स्कूटर अगर कोई चोरी करता है तो इससे scooter के मालिक को पता चल जाएगा या फिर दुर्घटना के मामले में भी मालिक को सूचनाए मिलेगी | यह एक बोहोत काम का फीचर बजाज ने ग्राहकों के safety के बारे में सोचते हुए लिए उपलब्ध किया गया है