AWS क्या है । AWS services और cloud computing के बारे में जानिए hindi में।

हेलो दोस्तों , onestophindi में आपका स्वागत है। हम आपको इस आर्टिकल में AWS cloud technology के बारे में जानकारी देंगे। इसमें आपको AWS cloud क्या है , AWS certification कैसे करे AWS का full form क्या है ये सब जानकारी detail में देंगे ।

आज कल के युग में technology से अपडेट रहना बहोत जरुरी है और अपडेटेड ना रहो तो काफी पीछे रह जाते है पर आप सही जगह पर है और हम आपको outdated नहीं रहने देंगे ऐसे ही अच्छे अच्छे आर्टिकल्स publish करके आपको technology के करीब रखेंगे।

Cloud computing आज के ज़माने का सबसे ज्यादा useful और important service में से एक है। Cloud computing एक ऐसे service है जिसमे एक computer resource को कहि से भी connect कर सकते हो और आपका data हमेशा आपको accesible और safe रहेगा।

अब cloud providers comapnies भी बहोत है और उन companies में compitition भी उतनी है। पर AWS एक बहोत अच्छे दर्जे की cloud service provider है।


AWS का full form क्या है ?

AWS का long from है Amazon web service

आप सब लोग amazon को तो जानते ही हो और AWS उसका ही product है।


AWS क्या है ?

Amazon web service एक cloud computing service provider है। जो cloud data storage से लेके computer resource remote access तक प्रोवाइड करता है। ये बहोत broadly use करने वाली service है और AWS के दुनिया भर में कही customers है जिसमे startups से लेकर बड़ी MNC कम्पनीज भी शामिल है।

AWS का किसी भी और company से ज्यादा market share है इसलिए AWS को cloud platform service provider का leader कहा जाता है।


Market share of AWS

Oct 2020 के रिपोर्ट के अनुसार cloud platform का market share ३३% बढ़ा है और cloud technology सबसे ज्यादा trending technology में से एक है।

  • AWS के compititors और उनका market share कितना है निचे जानिए ।

AWS का market share ३२% है जो पहले 3 सबसे largest companies के total market share से ज्यादा है। AWS के बाद Azure बड़ी cloud platform service provide करने वाली company है जिसका market share करीब १७% है। उसके बाद google cloud ७% और बाकि बची हुयी अन्य companies का ३७%


AWS के data centers कितने है ?

AWS के १७५+ featured data centers है जो पूरी दुनिया में अलग अलग जगह पे स्थित है। ये डाटा सेंटर्स का काम nearest clients को डाटा fastest way में provide करना है। जैसे की अगर आप AWS cloud आपके website के लिए use करते हो और आप USA के रहिवासी हो तो आपको USA का data center data provide करेगा।

इसके वजह से आप का काम और तेज़ होगा और आपको nearest data center होने से फायदा होगा । यही reason है हर country में अपना एक data center banane का ताकि वाहा के users fast access का लाभ ले पाए।


AWS की cost कितनी है ?

AWS costing के बारे में काफी अच्छा है और individual लोगो के लिए फायदेमंद भी है। क्यों की इसका reason है pay per use AWS आप फ्री में signup कर सकते हो और सभी सर्विस का लाभ उठा सकते हो बस जैसे जैसे use करोगे वैसे charges apply होना चालू होगा।


AWS के कुछ खास features।

Flexible : AWS flexible इसलिए है क्यों की ये operating system से लेकर database तक setup करने का option देता है और एक ऐसा remote virtual enviroment create कर सकते है जिसे cloud पे secure तरीके से access कर पाएंगे।

Pay per use cost : AWS cloud पे आप जितने applications और जितना data transfer करोगे उतना ही cost pay करना है। अगर आप कुछ इस्तमाल ना करे तो कोई extra charges नहीं लगेंगे।

Super easy usability : Saas (Software as a service) platform based AWS बहोत ज्यादा easy to use hai। Specially amazon ने आसानी से और secure तरीके से authentication करने के लिए design किया है।

Reliablity and security : ये दो ऐसे feature है जिसके वजह से amazon web service market leader है। AWS का support सबसे बेस्ट support है दूसरे cloud privider की तुलना में।


AWS Top services list

EC2 : EC2 का Long form है elastic compute cloud। EC2 की खासियत है की वो cloud में secure , resizable और computable enviroment provide करता है।

Elastic Beanstalk : Elastic beanstalk एक बहोत ही आसान या easy to use platform है deployment और scaling web application के लिए।
Elastic beanstalk Java ,dotnet , ruby , php , docker अन्य languages भी support करता है।

Amazon S3 : Amazon S3 AWS के top service में से एक है जो cloud से data storage और retrival के लिए use होती है। S3 का फुल फॉर्म simple storage system hai। अगर example देखे तो netflix के सारे videos Amazon S3 पे stored है।


AWS Top customers

  • नेटफ्लिक्स
  • Amazon prime
  • फेसबुक
  • LinkedIn
  • BBC
  • ESPN
  • Adobe
  • Twitter

AWS Reallife Example :

हम सभी ऐसे कितनी application और sites use करते है जो AWS cloud use करते है। हम सब facebook use करते है पर क्या आपको पता है facebook खुद अपना data storage के लिए AWS की service का इस्तेमाल करता है।

Netflix पर हम सब movies और webseries देखते है और वो तेज़ी से buffer या stream होती है ये सब AWS का कमाल है। Netflix अपना डाटा AWS पे store रखता है।

और मजे की बात तो ये है की Amazon का खुदका Amazon prime OTT platform है जो की netflix का competitor है। और netflix ऐमज़ॉन की AWS service use करता क्यों की AWS है ही इतना खास।

Leave a Comment