मेरी फसल मेरा ब्यौरा: fasal.haryana.gov.in, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Objectives, Eligibility & Benefits

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन| मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा ऑनलाइन पोर्टल किसान पंजीकरण – [Apply Online] Haryana Meri Fasal Mera Byora (MFMB) 2021 

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, नागरिक संसाधन सूचना विभाग और कृषि और किसान कल्याण विभाग के संयुक्त सहयोग से हरियाणा मेरि फसल मेरा ब्योरा (fasal.haryana.gov.in) एक एकहार पोर्टल है। हरियाणा किसान इस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। किसान पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें, फसल का पंजीकरण, खेत का अनाज और फसल का फसल के लिए fasal.haryana.gov.in या www.fasal.hry.in विवरण नीचे देखें।

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा 2021: Haryana Meri Fasal Mera Byora List, Check Status, News Update

  • सरकार ने मेरी फसल मेरी विवरण योजना (मेरी फ़ेसल मेरा ब्योरा पंजीकरण) की पंजीकरण तिथि बढ़ा दी है।
  • खरीफ फसलों (खरीफ फसलों को छोड़कर) के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।
  • 7,80,867 किसानों ने 8 मेरि क्रॉप मेरी डिटेल ’पोर्टल पर 43,08,444.97 एकड़ जमीन दर्ज की है।
  • किसानों को पोर्टल पर पंजीकरण करने का आग्रह करते हुए, श्री कौशल ने कहा कि कृषि और बागवानी विभागों द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के वित्तीय और सब्सिडी लाभों का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण अनिवार्य था।

Haryana Meri Fasal Mera Byora Registration 2021 (fasal.haryana.gov.in)

हरियाणा राज्य सरकार, मुख्यमंत्री, मनोहर लाल खट्टर ने कुछ समय पहले हरियाणा के किसानों के लिए किसान पंजीकरण पोर्टल के लिए मेरी फ़ेसल मेरा ब्योरा (मेरी फसल मेरी रिपोर्ट) योजना शुरू की है। हरियाणा सरकार इस योजना के तहत बीमा कवर और सुरक्षा योजना प्रदान करेगी।

आधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in की मदद से सभी हरियाणा किसान खेत विवरण, फसल विवरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इस ई-खरड़ पोर्टल पर आवेदन / ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि का उल्लेख किया गया है।

हिंदी में संपूर्ण विवरण जानने के लिए कृपया अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाएं या fasal.haryana.gov.in या वेबसाइट देखें। और http://fasal.haryana.gov.in/farmerreg के माध्यम से पंजीकरण करें

मेरी फैसल मेरा ब्योरा योजना के लिए आवेदन करने के लिए हरियाणवी किसानों की मदद के लिए एक साइट है और कुछ सच्ची जानकारी को उगलने का प्रयास करती है।


यह meri fasal mera byora hariyana 2021 लोगों या किसानों के साथ क्यूर की गई सही जानकारी के लिए बनाई गई है, जिन्हें इस meri fasal mera byora योजना के बारे में जानकारी नहीं है और वे इसे आधिकारिक meri fasal mera byora पोर्टल के माध्यम से भी लागू कर सकते हैं जो कि हरयाणा सरकार द्वारा बनाई गई है

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना से होने वाले लाभ

किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार की ओर से मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्कीम चलाई जा रही। इसके जरिए किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत मिलने वाली सब्सिडी (Subsidy) एवं फसल पर वित्तीय लाभ मिलता है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को खेती-किसानी से संबंधित जानकारियां दी जाती हैं।

एक्स्पर्टस बताते हैं कि फसल की कटाई कब करनी चाहिए, किस फसल में ज्यादा मुनाफा है आदि। इतना ही नहीं इस पोर्टल पर उन्हें मंडी संबंधित कई अहम जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे उन्हें फसल की सही कीमत मिल सके।

Docuemnts Required For MFMB Registration: 

  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ज़मीन के कागज़ात
  • पासपोर्ट साइज फोटो

fasal.haryaan.gov.in Meri Fasal Mera Byora – How to Register Online?

  • हरियाणा सरकार की एकराहिद पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट “fasal.haryaan.gov.in” पर जाएं।
  • “पंजीकरण” पर क्लिक करें।
  • कैप्चा कोड के साथ किसान (10कटकार) पंजीकरण के लिए अपना १० अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • जारी रखें / जारी रखें पर क्लिक करें।
  • दर्ज मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) डालें
  • फसल का वा, किसान वा, मंडी / आढ़ती का वापसी दर्ज करें।
  • प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड करें

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी Meri Fasal Mera Byora Yojana 2021 के तहत आवेदन करना चाहते है वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।
  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की Official Website पर जाना होगा । Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा
  • इस होम पेज पर आपको “पंजीकरण (क्लिक करे)” का ऑप्शन दिखाई देगा ।
  • meri fasal mera byora
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद जारी रखे के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • फिर आपको कुछ जानकारी पूछी जाएगी आपको इस डिटेल्स में आपको अपना मोबाइल नंबर ,आधार नंबर ,परिवार आईडी में से कोई भी एक जो भी आपके पास उपलब्ध हो खली बॉक्स में भरनी होगी
  • फिर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा और उस OTP को आपको आगे के पेज पर भरना होगा । इसके बाद आपके सामने पंजीकरण का फॉर्म खुल जायेगा ।
  • इस पंजीकरण फॉर्म में आपके सामने चार चरण आएंगे जिसमे पहला चरण किसान पंजीकरण का होगा ।इस फॉर्म में आपको अपने आप से जुडी सभी जानकारी भरनी होगी |
  • उसके बाद आपके सामने दूसरा चरण आएगा फसल का विवरण जिसमे आपको अपनी फसल से रेलेटेड जानकारी भरनी होगी ।
  • फिर तीसरा चरण बैंक विवरण आएगा जिसमे आपको अपने बैंक अकाउंट से जुडी सभी जानकारी भरनी होगी ।इसके बाद अंतिम और चौथा चरण मंडी/आढ़ती का विवरण की जानकारी भरनी होगी ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको आखिर में सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।इस तरह आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा ।

FASAL HARYANA CALL CENTER

सरकार के द्वारा किसानों की सहायता के लिए कॉल सेंटर की भी स्थापना की गई है ,इस कॉल सेंटर के माध्यम से किसान अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं एवं समाधान भी प्राप्त कर सकते हैं ।

साथ ही राज्य सरकार मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर एक ही खरीद सॉफ्टवेयर भी स्थापित करेगी जो भुगतान मॉड्यूल की देखरेख करेगा । की जानकारी किसानों को Sms की माध्यम से प्राप्त हो जाएगी । यदि किसानों को भुक्तान संबंधित जानकारी प्राप्त होने में कोई समस्या होती है तो ऐसी स्थिति में हुआ कॉल सेंटर पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

एवं कॉल सेंटर के द्वारा किसानों को भुगतान संबंधित जानकारी दी जाएगी साथ ही किसी समस्या होने पर उसका समाधान भी किया जाएगा ।

Leave a Comment